Aapka Rajasthan

Bundi हिण्डोली प्रधान व पति के खिलाफ मामला दर्ज

 
Bundi हिण्डोली प्रधान व पति के खिलाफ मामला दर्ज
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी  अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर बुधवार को हिण्डोली पंचायत समिति की प्रधान कृष्णा माहेश्वरी एवं दो अन्य के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि रामेश्वर प्रसाद गुर्जर निवासी ओवण ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हिण्डोली के न्यायालय में परिवाद पेश कर आरोप लगाया कि कृष्णा माहेश्वरी एवं उसके पति भैरूलाल ने परिवादी को पंचायतराज संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने से रोकने का षडयंत्र करते हुए ग्राम पंचायत ओवण के सरपंच कार्यकाल का परिवादी के विरूद्ध सन्तान सम्बन्धी एक फर्जी एवं कुटरचित प्रमाण पत्र जारी किए। एवं साल 2020 में सम्पन्न हुए पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव में वार्ड पंच पद के लिए परिवादी के निर्वाचन को निरस्त करवाने की नियत से अभियुक्त कंवरा को सम्मिलित कर न्यायालय में चुनाव याचिका पेश करवा दी।कंवरा के द्वारा पेश की गई चुनाव याचिका न्यायालय द्वारा सबूत के अभाव में पूर्व में ही खारिज कर दी थी।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हिण्डोली ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद शनिवार को हिण्डोली पंचायत समिति के प्रधान कृष्णा माहेश्वरी, उसके पति भैरूलाल एवं कंवरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बसोली पुलिस को आदेश दिए हैं। बसोली पुलिस ने बताया कि बुधवार को प्रधान सहित अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।