Bundi पुष्य नक्षत्र में जमकर हुई खरीदारी, दिवाली 31 को
Oct 25, 2024, 17:05 IST
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी नवरात्र के बाद पुष्य नक्षत्र पर गुरुवार को बाजार ग्राहको से गुलजार रहा। हर सेक्टर में दिनभर ग्राहकों का मेला लगा रहा। दिवाली से पहले आए पुष्य नक्षत्र में को बाजारों में लोगों ने अपने जरूरत के सामान की जमकर खरीदारी की। इलेक्ट्रानिक, सर्राफा, ऑटो मोबाइल, बर्तन व रेडीमेड गारमेंट्स में अच्छे कारोबार होने का अनुमान है। पुष्य नक्षत्र पर दुकानों में सुबह से देर शाम तक ग्राहकों की मौजूदगी ने बाजार में रौनक लौट आई। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। कोई वाहन, तो कोई ज्वैलरी, तो कोई वस्त्रों तो कोई सोने-चांदी की दुकान पर नजर आया। अच्छे चले बाजार के चलते दुकानदारों के भी चेहरे खिले नजर आए। इसके अलावा दुपहिया शोरूम से भी शुभ मुहुर्त पर लोगों ने गाड़िया ली। एलीईडी टीवी,वॉशिग मशीन के साथ बर्तन बाजार भी चमक उठा। पुष्य नक्षत्र के चलते शहर के इंद्रा मार्केट, कोटा रोड, सब्जी मंडी, चौमुखा बाजार, ठठेरा बाजार, नैनवां रोड सहित अन्य बाजारों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ से बाजार में रौनक बनी रही। पुष्य नक्षत्र पर शुभ मुहर्त के हिसाब से लोगों ने देर शाम तक सोने चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन, बाइक, मकान की खरीदारी जमकर की। दुकानदारों के अनुसार बाजार में पूर्व की तुलना में तेजी आई है। शहर में हर सेक्टर में अच्छा कारोबार हुआ है।
शुभ-मुहूर्त को लेकर विशेष ऑफर
शुभ मुहूर्त और दिवाली को लेकर व्यवसायियों के द्वारा विशेष छूट और लंकी ड्रा जैसे लुभावने स्कीम भी बाजार में चलाए गए। बाजार में हर सेक्टर में ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ ना कुछ छूट के साथ आकर्षित इनाम भी दिए जा रहे है। जिसके चलते कुछ इनकी तरफ आकर्षित हुए।
बाजारों में की लाइनिंग
दीपावली के त्यौहार को देखते हुए शहर में नगर परिषद ने मुय बाजार लाइन करवा दी है,ताकि ठेले वाले सुव्यवस्थित तरीके से खड़ा हो सके। त्योहारी सीजन में शहर में भीड़ रहती है। ठेले वाले मनमर्जी ठेला खड़ा कर देते है। ऐसे में दुकानों तक ग्राहक नहीं पहुंच पाता है। सबसे बड़ी समस्या वाहन पार्किंग की आती है। ऐसे में अब बाजार में लाइन होने से ठेले वाले सुव्यवस्थित तरीके से एक निर्धारित जगह में अपना ठेला लगा सकेंगे।