Aapka Rajasthan

Bundi पुलिस ने बाजार में निकाला जुलूस, बदमाशों की लगायी परेड

 
Bundi पुलिस ने बाजार में निकाला जुलूस, बदमाशों की लगायी परेड 
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी दुगारी में व्यापारी ओमप्रकाश जैन के मकान में चोरी की वारदात करने के आरोप में गिरफ्तार 6 आरोपियों को पुलिस ने नैनवां एसीजेएम न्यायालय में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों को न्यायालय तक पुलिस सुरक्षा के बीच पैदल ही लेकर पहुंची। और पैदल ही वापस लेकर आई। नैनवां थानाधिकारी कमलेश शर्मा ने बताया कि चोरी के आरोप में गिरफ्तार 6 आरोपियों सुरेशकुमार, राकेश उर्फ गुड्डू, दीपक, खुशराम, अजय व राजेश उर्फ राजू को न्यायालय में पेशकर चोरी गया माल बरामद करने के लिए पुलिस रिमांड मांगने पर न्यायालय ने आरोपियों को 14 जनवरी तक पांच दिन के रिमांड पर दिया है।

महिला ने लगाए पुलिस पर आरोप

इधर, मुख्य आरोपी अशोक बैरवा की पत्नी ने पुलिस पर जबरन घर में घुसकर छेड़छाड़ और गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। महिला का सोशल मीडिया पर वीड़ियो वायरल हो रहा है, जिसमे वो पुलिस पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाती हुई नजर आ रही है। सुबह महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे बूंदी अस्पताल लाया गया,जहां उसे मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही हिंडोली के मांगली कला गांव के लोग अस्पताल एकत्रित हो गए और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष जताया।

पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए

पुलिस ने शाम को चोरी के आरोपियों को दुगारी गांव में पैदल घुमाया। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी दुगारी निवासी भी है। पुलिस आरोपियों को लेकर दुगारी पहुंची। वारदात खोलने में सफल रहने पर पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।