Bundi पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ किया जब्त, आरोपी गिरफ्तार
Jan 8, 2025, 17:30 IST
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी अवैध मादक पदार्थ कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कापरेन पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान शहर के रोटेदा रोड गणेश वाटिका के समीप से एक व्यक्ति के पास से 212 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर आरोपी प्रेम शंकर (48)पुत्र सत्यनारायण मीणा निवासी वार्ड 4 कापरेन को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि शहर में रोटेदा रोड गणेश वाटिका के सामने नाकाबंदी की जाकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही थी।इस दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने पर रुकवाया गया और तलाशी की गई। तलाशी लेने पर आरोपी प्रेमशंकर मीणा के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 212 ग्राम मिला, जिसको जब्त किया गया। अवैध मादक पदार्थ पाए जाने पर मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
नैनवां थाना पुलिस ने एनएच 148 डी पर मंगलवार को भीमगंज तिराहे पर खड़े जजावर निवासी भेरूलाल के पास से 281 ग्राम गांजा जब्त कर गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कमलेशकुमार शर्मा ने बताया कि हाइवे पर भीमगंज तिराहे पर भेरूलाल संदिग्ध अवस्था में खड़ा था। तलाशी में उसके पास 281 ग्राम गांजा मिला। गांजा जब्त कर आरोपी को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मामले की तफ्तीश करवर थानाधिकारी देवकरण को सुपुर्द की है।