Aapka Rajasthan

Bundi महिला रोग विशेषज्ञ नहीं, थियेटर व ब्लड बैंक भी बंद

 
Bundi महिला रोग विशेषज्ञ नहीं, थियेटर व ब्लड बैंक भी बंद

बूंदी न्यूज़ डेस्क, उपजिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं होने से प्रसव व्यवस्था भी पुरुष चिकित्सकों के भरोसे ही चल रही है। प्रसव जटिल होने पर प्रसूता को जिला अस्पताल के लिए रेफर करना पड़ रहा है। अप्रेल माह से अब तक के चार माह में चिकित्सालय में आई 258 प्रसूताओं में से 108 प्रसूताओं को रेफर करना पड़ा है। आउटडोर में प्रतिदिन तीन सौ से महिला मरीज आ रहे है। उनको भी पुरुष चिकित्सकों को ही दिखाना पड़ रहा है।उपजिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं होने से जटिल प्रसव वाली प्रसूताओं को देखने वाला कोई नहीं है। जिस दिन से चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ का अभाव हुआ, उस दिन से ही प्रतिमाह प्रसव के लिए आने वाली एक तिहाई से अधिक प्रसूताएं रेफर हो रही है।

चिकित्सालय में प्रसव के लिए चार माह अप्रेल से जुलाई माह में आई महिलाओं के आंकड़ों को देखे तो आधी प्रसूताओं को रेफर करना पड़ा है। अप्रेल माह में 54 प्रसूताओं में से 14, मई माह में 67 प्रसूताओं में से 28, जून माह में 71 प्रसूताओं में से 33 व जुलाई माह में 66 प्रसूताओं में से 33 प्रसूताओं को बूंदी रेफर करना पड़ा।उपजिला चिकित्सालय के आउट डोर में प्रतिदिन तीन से अधिक महिला मरीज उपचार के लिए आते है, लेकिन महिला मरीजों को देखने के लिए कोई महिला रोग विशेषज्ञ नही।

शिशु रोग यूनिट भी शुरू नहीं हुई

उपजिला चिकित्सालय में शिशुओं के उपचार के लिए स्वीकृत शिशु रोग यूनिट भी शुरू नहीं हो पाई। जबकि 6 माह पहले ही 25 लाख की लागत से अलग से शिशु वार्ड का निर्माण हो चुका है। शिशु रोग विशेषज्ञ व स्त्री रोग विशेषज्ञ के अभाव में यूनिट शुरू नहीं हो पा रही। रोगियों की समस्या के बारे में सभी अधिकारियों को पता है, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। शिशु रोग वार्ड तैयार होते ही शिशु रोग विशेषज्ञ प्रसूति अवकाश पर चली गई तो स्त्री रोग विशेषज्ञ को भी प्रतिनियुक्ति पर दूसरे स्थान पर लगा दिया। चिकित्सा विभाग ने कोविड-19 के सेकंड फेज के बजट से 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी। इस राशि से चिकित्सालय से कनेक्ट रखते हुए 68.6 फीट की लंबाई व 18.6 फ़ीट चौड़ाई का वार्ड निर्माण हो रहा है, जिसमें शौचालय, टॉयलेट व स्नानघर की सुविधा भी है। वार्ड में स्टोर व एनएस स्टेशन भी स्थापित है।