Aapka Rajasthan

Bundi गुढ़ा बांध की नहरों की सफाई के लिए जिला परिषद ने 20 कार्यों को दी स्वीकृति

 
Bundi गुढ़ा बांध की नहरों की सफाई के लिए जिला परिषद ने 20 कार्यों को दी स्वीकृति
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी गुढ़ा बांध की साफ सफाई व मरमत के लिए सोमवार को जिला परिषद द्वारा 20 कार्यों की मस्टरोल की स्वीकृति जारी की है। वहीं चार माइनरों की स्वीकृति का इंतजार है।जानकारी अनुसार इस बार गुढ़ा बांध की नहरों में झाड़ झंकार उगे हुए हैं एवं कई जगह से माइनर क्षतिग्रस्त हो रहे है। ऐसे में जल संसाधन विभाग द्वारा करीब एक माह पूर्व साफ सफाई के लिए मस्टरोल के लिए प्रस्ताव भिजवाए गए थे, लेकिन लंबे समय तक प्रस्ताव स्वीकृत नहीं होने पर किसान लगातार नहरों की सफाई की मांग कर रहे थे। ऐसे में किसानों की आवाज बनी। 27 अक्टूबर को किसान मांग रहे पानी, प्रशासन नदी में बहा रहा, एक माह से चल रही चादर शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई।

जिस पर जिला परिषद द्वारा सोमवार को 24 प्रस्तावों में से 20 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं। जल संसाधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 20 कार्यों की स्वीकृति मिल गई हैं एवं मस्टरोल को ऑनलाइन करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। दीपावली के बाद नहरों की सफाई का कार्य करवाया जाएगा।जिला परिषद द्वारा 20 स्थानों की मस्टररोल जारी कर दी गई है, जिसे ऑनलाइन किया जाएगा। एवं दीपावली के बाद नहरों की साफ-सफाई शुरू करवाई जाएगी ।