Aapka Rajasthan

Bundi पार्षदों ने नगरपालिका कार्यालय के लगाया ताला, अव्यवस्थाओें का आरोप

 
Bundi पार्षदों ने नगरपालिका कार्यालय के लगाया ताला, अव्यवस्थाओें का आरोप
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी नगरपालिका कार्यालय में अव्यवस्थाओं व अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में नहीं बैठने का आरोप लगाकर दो पार्षदों अमृतराज मीणा व नबील अंसारी ने नगरपालिका कार्यालय के ताला लगा दिया। कर्मचारियों को कार्यालय में बंद कर ताला लगाकर दोनों पार्षद गेट की सीढ़ियों पर धरना देकर बैठ गए। पार्षदों के ताला लगाने की सूचना पर अधिशासी अधिकारी नगरपालिका पहुंचे तो पार्षदों व अधिशासी अधिकारी के बीच बहस होती रही।पार्षद अधिशासी अधिकारी पर कार्यालय में नही बैठने का आरोप लगाते रहे तो अधिशासी कहते रहे कि उनके पास दो नगरपालिकाओं का चार्ज है। उन्हें दो दिन गुरुवार व शुक्रवार को ही कार्यालय में बैठने के आदेश है। दोनों दिन कार्यालय में ही मौजूद रहता हूं। ताला लगाने की सूचना पर थाने से एएसआई देवलाल भी नगरपालिका कार्यालय पहुंचे। बाद में अधिशासी अधिकारी व कुछ अन्य लोगों के समझाने के बाद पार्षदों ने ताला खोल दिया।

दोनों पार्षदों का कहना था कि अधिशासी अधिकारी को वार्ड की समस्याओं को बताने आए थे। अधिशासी अधिकारी नहीं मिले। कर्मचारियों से पार्षदों से बैठने के लिए उपाध्यक्ष का चैबर खोलने को कहा तो कर्मचारियों ने कहा कि अधिशासी अधिकारी ने चैबर का ताला खोलने के लिए मना कर रखा। पालिका में व्याप्त अव्यवस्थाओं व अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में नही बैठते, इस मामले को लेकर कार्यालय के ताला लगाया है। अधिशासी अधिकारी मोतीशंकर नागर ने कहा कि उनके पास नैनवां नगरपालिका का अतिरिक्त चार्ज है। कलक्टर ने सप्ताह में दो दिन गुरुवार व शुक्रवार को कार्यालय में बैठने का आदेश दिया हुआ है। दोनों ही दिन कार्यालय बैठता आ रहा हूं।