Aapka Rajasthan

Bundi नाबालिग समेत 10 बदमाशों ने चुराए थे 80 लाख रुपए, 2 गिरफ्तार

 
Bundi नाबालिग समेत 10 बदमाशों ने चुराए थे 80 लाख रुपए, 2 गिरफ्तार 

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी  दुगारी गांव में 1 जनवरी की रात को 80 लाख रुपए के जेवर व नकदी चुराने की वारदात में शामिल 2 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं, एक नाबालिग को डिटेन किया। हालांकि, एक बदमाश जगन गुर्जर अब तक फरार है। वारदात में शामिल हिंडौली थाना क्षेत्र के मांगलीकलां के अशोक उर्फ दीपक व लंकागेट बूंदी निवासी अजय मीणा को शुक्रवार को दबोच लिया। उधर, रिमांड पर चल रहे 6 बदमाशों के बारे में पड़ताल की तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। बदमाशों से आधे से ज्यादा जेवर अब तक बरामद हो चुके हैं।

दुगारी निवासी आरोपी सुरेश और उसके भतीजे राजेश उर्फ राजू ने गैंग बनाई। इसमें दोनों का कहना था कि सेठ बड़ा मालदार है। एक ही वारदात में लखपति हो जाएंगे। अन्य लोगों को भी गैंग से जोड़ा। सुरेश ने तो जगन गुर्जर से संपर्क किया। बाद में मांगलीकलां के अशोक व राकेश कहार को शामिल किया। जगन गुर्जर ने पहले तो बोलेरो चालक खुशीराम गुर्जर को शामिल किया। इसी तरह भतीजे राजेश ने मौसी के लड़के अकतासा निवासी दीपक से संपर्क किया। इसके बाद खेड़ला के अजय राजपूत और लंकागेट के अजय मीणा को भी गैंग में शामिल कर लिया।

सुखपुरा के आरोपी खुशीराम के दादा का चोरी वाले दिन ही देहांत हुआ था। इसके बाद भी आरोपी खुशीराम वारदात करने गया। वह कॉलेज का चुनाव भी लड़ चुका है। बोलेरो से पांचों आरोपी दुगारी गए थे। पता लगा कि सीसीटीवी फुटेज में उसकी बोलेरो आ चुकी है। ऐसे में उसने कार पर गुर्जर लिखा स्टीकर हटा दिया था। बोलेरो से दादा की अस्थियां विसर्जन करने के लिए हरिद्वार गया था। वारदात को अंजाम देकर जाते समय सांवतगढ़ में ईको कार का टायर पंक्चर हो गया था। इस दौरान ईको में राजू और दीपक बैठे हुए थे। इन्होंने सुरेश को पंक्चर होने की जानकारी दी। सुरेश अपनी दुकान से टायर खोलने के उपकरण लेकर बाइक से आया। गांव में खड़ी दूसरे की कार का टायर खोला और राजू की ईको के लगाया, तब आगे रवाना हुए।

आरोपी भतीजा 30 दिसंबर को गया था ससुराल आरोपी भतीजा राजेश उर्फ राजू 30 दिसंबर को ही ससुराल चला गया था। बाद में 1 जनवरी को दिन में जगन, अशोक और राकेश मोटरसाइकिल से दुगारी में रैकी करने आए। यहां आरोपी सुरेश की दुकान पर चाय पी। चाय पीकर सुरेश के साथ दो अलग-अगल बाइक में बैठकर मकान तक पहुंचे। मकान पर ताला लगा हुआ था। आसपास की लोकेशन देखकर शाम को 4 बजे ही रात को वारदात करने की साजिश रचकर तीनों निकल गए।चोरी की वारदात के बाद बनाए गए सभी टीमों ने एक साथ मिलकर काम किया है। इसी का परिणाम रहा कि 10 में से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, जेवर बरामद किए हैं, शेष जेवर-नकदी बरामदगी के प्रयास जारी हैं।