Bikaner में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली शोभायात्रा, गूंजे वंदे मातरम के नारे
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नोखा की ओर से हिम्मटसर मंडल में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख व खण्ड पालक शिवनारायण भादू के प्ररेणादायक उद्बोधन के बाद स्वयंसेवकों ने घोष की आवाज़ के साथ कदम से कदम मिलाते हुए काली टोपी, खाकी पेंट, सफेद कमीज व हाथ में दंड लिए जम्भेश्वर मन्दिर मुकाम से रवाना होकर, मुकाम गेट, सुजानगढ़ रोङ, हिम्मटसर बस स्टैण्ड मुख्य गुवाङ, सदर बाजार,उपरला बास, जगन्नाथ बजाज सर्किल होते हुए आदर्श विद्या मंदिर हिम्मटसर में पथ संचलन का समापन हुआ।
मुकाम व हिम्मटसर गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों में देशभक्ति व जोश को देखकर गांव में जगह जगह सज्जन शक्ति, मातृशक्ति व बच्चों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा करके, भारत माता की जय, वन्दे मातरम् के जयघोष से पथ संचलन का स्वागत किया। पथ संचलन से पहले जम्भेश्वर मंदिर परिसर मुकाम में विजयदशमी उत्सव व शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया।पंथ संचलन संयोजक शैलेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि पथ संचलन में हिमटसर, मुकाम, अणखीसर, निम्बङियासर, तालवा के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया।कार्यक्रम में संघ के जिला प्रचारक विक्रम सिंह, सह खण्ड कार्यवाह जितेन्द्र सिंह राठौड़, उपखण्ड कार्यवाह रामलाल छीम्पा, बिश्नोई महासभा के हनुमान दिलोईया, सेवक दल विनोद कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया तथा सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के जवानों ने दल बल के साथ सहयोग किया।
