Bikaner शिववैली में बनेगा गंगाशहर सीओ कार्यालय और बनेंगे स्टाफ क्वार्टर
Feb 4, 2025, 13:35 IST

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर गंगाशहर पुलिस वृत्ताधिकारी कार्यालय खोलने के लिए उपयुक्त जगह का चयन शिववैली के रूप कर लिया गया है। पुलिस विभाग की ओर से भूमि देने की मांग पर नगर निगम ने भूमि देने की सहमति देने के साथ ही आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह स्थान आवागमन और गंगाशहर से नजदीक होने के चलते सभी तरह से उपयुक्त भी है।पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने गत 29 जनवरी को निगम आयुक्त को पत्र भेजकर अवगत कराया था कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा की पालना में गंगाशहर पुलिस वृत्ताधिकारी कार्यालय सृजित किया गया है। अभी तक राजकीय भूमि उपलब्ध नहीं होने से वृत्ताधिकारी कार्यालय का संचालन गंगाशहर पुलिस थाना में ही किया जा रहा है। सीओ कार्यालय के लिए शिववैली में पर्याप्त भूमि का आवंटन किया जाए। इससे यहां कार्यालय भवन और स्टाफ क्वार्टर का निर्माण कराया जा सकेगा।
दो बीघा तक भूमिका आवंटन
निगम के अनुसार पुलिस विभाग को करीब दो बीघा भूमि वृत्त कार्यालय के लिए नि:शुल्क देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। हालांकि पुलिस विभाग ने चार से पांच बीघा भूमि देने की मांग रखी है। इस भूमि पर वृत्त कार्यालय गंगाशहर के प्रशासनिक भवन, वृत्ताधिकारी एवं अन्य पुलिस बल के आवासों का निर्माण किया जाएगा।