Aapka Rajasthan

Bikaner इसी सत्र से खोले जाएंगे चार प्राथमिक विद्यालय

 
Bikaner इसी सत्र से खोले जाएंगे चार प्राथमिक विद्यालय

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर सरकार ने प्रदेश में 40 नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोलने की स्वीकृति जारी की है। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी किए हैं। इन 40 स्कूलों में से चार विद्यालय बीकानेर में खोले जाएंगे। सभी विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में खुलेंगे। नए विद्यालय में पदों का आवंटन विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों में से स्टाफिंग पैटर्न में निर्धारित मानदण्डानुसार किया जाएगा। इन विद्यालयों में भवन निर्माण समग्र शिक्षा अभियान, नाबार्ड, एमपीएलएडी अथवा जन सहयोग के माध्यम से कराया जाएगा।

84 new schools opened in five districts including Bikaner, admission from  this academic session | सबसे अधिक 24 स्कूल बाड़मेर में, बीकानेर के 11 स्कूल:  बीकानेर सहित पांच जिलों में खुले 8484 new schools opened in five districts including Bikaner, admission from  this academic session | सबसे अधिक 24 स्कूल बाड़मेर में, बीकानेर के 11 स्कूल:  बीकानेर सहित पांच जिलों में खुले 84

आदेश में जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि राजकीय भवन की उपलब्धता होने तक किसी अन्य सुरक्षित भवन की वैकल्पिक व्यवस्था कर विद्यालय संचालित किया जाए। साथ ही विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रारभ करने के लिए सबन्धित मुय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के सबन्धित ब्लॉक परिक्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जहां नामांकन की अपेक्षा कार्यरत शिक्षकों की संया अधिक है। उन विद्यालयों से अध्यापक लेवल वन के अधिकतम दो शिक्षक (नामांकन के आधार पर) लगाया जाएंगे।

बीकानेर में इन क्षेत्रों में खुलेंगे नए स्कूल

कोलायत ब्लॉक की 5 एमएम जीवराजसिंह भाटी की ढाणी भलूरी, लीलावतों की ढाणी लोहिया कोलायत, 6 बीएम पूगल ब्लॉक तथा रासीसर पुरोहितान बास पांचू में नए प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे।