Aapka Rajasthan

Bikaner नोखा में ओवरब्रिज के लिए धरना 25वें दिन भी जारी

 
Bikaner नोखा में ओवरब्रिज के लिए धरना 25वें दिन भी जारी

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, नोखा में नवली गेट ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर संघर्ष समिति का धरना शुक्रवार को 25वें दिन भी जारी रहा। समिति की मुख्य मांग है कि ओवरब्रिज का डिजाइन एल से टी आकार में बदला जाए।

समिति के मीडिया प्रभारी एडवोकेट लेखराम चौहान ने बताया कि आज श्रीराम गोदारा, मुनीराम मेघवाल समेत कई लोगों को माला पहनाकर क्रमिक अनशन पर बैठाया गया। अनशनकारियों का कहना है कि जब तक रेलवे से ओवरब्रिज के डिजाइन में बदलाव का संशोधन पत्र नहीं आता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

समिति के सदस्य भंवरलाल सारण ने धरना स्थल पर कहा कि वे नोखा की जनता के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और ओवरब्रिज के नक्शे में आवश्यक संशोधन करवाकर ही मानेंगे। धरने में दिनेश तर्ड, बलवीर बिश्नोई, राम बिश्नोई सहित कई स्थानीय लोगों ने भागीदारी की।