Aapka Rajasthan

बीकानेर में कैमल फेस्टिवल के पहले ही दिन बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो में देखें कैसे सिर्फ 20 मिनट में बंधा 2025 फीट लंबा साफा

 
बीकानेर में कैमल फेस्टिवल के पहले ही दिन बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो में देखें कैसे सिर्फ 20 मिनट में बंधा 2025 फीट लंबा साफा 

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर में कैमल फेस्टिवल के पहले ही दिन वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। लोक कलाकार पवन व्यास ने 20 मिनट 25 सेकेंड में 2025 फीट लंबा साफा बांधकर रिकॉर्ड बनाया। तीन दिवसीय इंटरनेशनल फेस्टिवल की शुरुआत पर हुए हेरिटेज वॉक में पर्यटक भी शामिल हुए।

पवन को शुक्रवार को ही वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी दिया। इस रिकाॅर्ड के सत्यापन अधिकारी प्रथम कुमार ने बताया कि इससे पहले भी पवन ने साल 2019 में 1570 फीट का साफा बांधा गया था। वो तब वर्ल्ड रिकाॅर्ड था।

खास बात ये है कि इस साफे को बांधते वक्त न तो कोई पिन उपयोग में ली गई है और न कोई ग्लू लगाया गया है। ऐसे में बिना किसी सपोर्ट के ये साफा बांधा गया है। पवन के परिवार के सभी लोग साफा बांधने में रुचि रखते हैं। ये ही कारण है कि पवन ने दूसरी बार वर्ल्ड रिकाॅर्ड तैयार कर दिया है।

भुजिया, घेवर और जलेबी बनाई
जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त आयोजन में हेरिटेज वॉक का काफिला लक्ष्मीनाथ मंदिर से निकला। इस अवसर पर नगाड़ा, मश्क, चंग, बांसुरी वादन और भजन गायन की प्रस्तुतियां दी गईं। भुजिया, घेवर और जलेबी बनाने का लाइव प्रदर्शन किया गया।

गणगौर के गीतों की प्रस्तुति
मरुनायक चौक में ब्लॉक और स्क्रीन प्रिंटिंग का प्रदर्शन हुआ। मोहता चौक में ही बीकानेर की प्रसिद्ध रबड़ी बनाई गई, जिसका स्वाद भी लोगों ने चखा। यहीं लोक कलाकारों की ओर से गणगौर के गीतों की प्रस्तुति दी गई। कठपुतली के खेल के माध्यम से विभिन्न संदेश दिए।