Aapka Rajasthan

Bhilwara बैठक में पुलिस व सीएलजी सदस्यों को किया गया जागरूक

 
Bhilwara बैठक में पुलिस व सीएलजी सदस्यों को किया गया जागरूक

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, देश में 1 जुलाई यानि आज से नया कानून लागू हो गया है। इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशभर में वीसी के जरिए नए कानून की जानकारी दी। इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के नगर परिषद टाउन हॉल में कानून की जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें भीलवाड़ा जिले भर से पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मियों ने भाग लिया और एसपी राजन दुष्यंत ने कानून के साथ-साथ कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए।

कार्यशाला में भीलवाड़ा जिले के सीएलजी, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक मौजूद रहे, इनके माध्यम से आमजन तक नए कानून की जानकारी पहुंचाई जाएगी। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि देश में 1 जुलाई से नया कानून लागू हो गया है, जिसके तहत भारतीय न्याय संहिता, भारतीय न्याय प्रणाली, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत नए कानून की जानकारी के लिए नगर परिषद टाउन हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

जिसमें भीलवाड़ा जिले भर से पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यशाला में सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी और ग्राम रक्षक भी शामिल हुए। इनके माध्यम से आम जनता तक नए कानून की जानकारी पहुंचाई जाएगी। साथ ही पुलिसकर्मियों को नए कानून से कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं।