भीलवाड़ा में ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत 45 लाख के मोबाइल जप्त, Video में देखें प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में ऑपरेशन साइबर शील्ड में जनवरी में विशेष अभियान चला। भीलवाड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया- ऑपरेशन के तहत भीलवाड़ा जिले ने अजमेर रेंज में सबसे अच्छी वर्किंग की। एक महीने में 45 लाख रुपए के 226 मोबाइल फोन बरामद कर सुपुर्द किए।5 हजार से ज्यादा साइबर क्राइम शिकायतों का निस्तारण किया। 14 लाख 32 हजार रुपए रिफंड करवाए। पोर्टल के माध्यम से साइबर ठगी करने वालों की पहचान कर 4 प्रकरण दर्ज कर 4 आरोपी गिरफ्तार किया। उनसे 9 मोबाइल एवं 6 सिम कार्ड जब्त किए गए।इस दौरान 1930 पर प्राप्त शिकायतों, विभिन्न पोर्टल से प्राप्त आसूचना पर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने, गुमशुदा मोबाइल रिकवर करने, अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित कर साइबर क्राइम प्रकरणों का निस्तारण करने, साइबर क्राइम के वांछित अपराधियों को पकड़ने एवं साइबर जागरूकता के लिए विभिन्न प्रयास किए गए।
230 आईएमईआई एवं 509 मोबाइल सिम ब्लॉक करवाए
साइबर ठगी में उपयोग किए गए 230 आईएमईआई एवं 509 मोबाइल सिम की पहचान कर ब्लॉक करवाए गए। अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित करते हुए अन्य राज्यों में वांछित 16 लोगों को नोटिस के जरिये पाबंद कराया। 50 नोटिस अन्य राज्यों को भेजे गए। गुमशुदा मोबाइल जब्ती में थाना प्रतापनगर द्वारा सबसे ज्यादा 34 मोबाइल बरामद किए गए।
साइबर ठगी के 43 लाख रुपए ब्लॉक किए
साइबर फ्रॉड रिस्पोंस सेल द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा cybercrime.gov.in पर प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक तथा पेमेंट गेटवे के नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जनवरी में विभिन्न खातों में 43 लाख 5 हजार 883 रुपए की राशि ब्लॉक करवाई ई।इसमें से अभी तक 14.32 लाख रुपए प्रार्थियों को उनके खाते में रिफंड करवाए जा चुके हैं। शेष राशि के रिफंड के लिए न्यायालय से आदेश प्राप्त कर प्रयास किये जा रहे हैं।
अदर स्टेट में भेजे नोटिस
समन्वय पोर्टल पर अपराधियों का रिकॉर्ड अपलोड कर अन्य राज्यों में वांछित 16 लोगों को नोटिस के जरिए पाबंद कर तामील अन्य राज्यों को भिजवाई गई। इसी तरह भीलवाड़ा जिले के प्रकरणों में कुल 50 नोटिस/वारंट/वेरिफिकेशन अन्य राज्यों को भेजे गए। साइबर जागरूकता के लिए थाना और जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम किए गए।
इनको किया टीम में शामिल
इसके लिए जिला स्तरीय टीम में प्रशिक्षु आईपीएस उषा यादव, साइबर सेल के कॉन्स्टेबल अंकित यादव, छोटूलाल और समर्थ आचार्य को शामिल किया गया।