Bhilwara पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान वाहन को रोका और कार्रवाई की
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, नकली नोट का लेन-देन करने के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। ये पांचों युवक एक ऑल्टो कार में सवार होकर नकली नोट चलाने के लिए घूम रहे थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में कुछ युवक नकली नोट चलाने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस ने नाकाबंदी की और इस कार को रोका तो कार सवार युवक घबरा गए। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो इनके पास में 200 के 27 नकली नोट मिले और 2150 रुपए के असली नोट मिले। पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की है।
मामला कारोई थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण ने बताया- मुखबिर से सूचना मिली थी कि नकली नोट का लेन-देन करने के लिए कुछ व्यक्ति एक ऑल्टो कार में घूम रहे हैं। पुलिस ने तहसील कार्यालय के बाहर नाकाबंदी की इस दौरान गंगापुर की ओर से आ रही ऑल्टो नजर आई। जब रोक कर इसमें बैठे लोगों से पूछताछ की तो इन्होंने अपना नाम रवि निगम, प्रद्युमन सिंह, गौतम सिंह और हर्षवर्धन बताया। उनके साथ एक नाबालिग भी था।
तलाशी लेने पर इनके पास 200 के 27 नकली नोट मिले, जिसे आरोपी असली बताकर बाजार में चलाने के लिए निकले थे। पुलिस ने इनके पास से 2150 रुपए असली नोट भी जब्त किए। पुलिस ने इस मामले में चारों को गिरफ्तार किया है और एक के नाबालिग होने पर निरुद्ध किया है। फिलहाल जांच भीलवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस को सौंपी गई है।