Aapka Rajasthan

Bhilwara छात्रों ने 50 किमी पैदल चलकर किया प्रदर्शन, झुकी सरकार, मिले शिक्षक

 
Bhilwara छात्रों ने 50 किमी पैदल चलकर किया प्रदर्शन, झुकी सरकार, मिले शिक्षक 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा कभी कच्ची सड़क तो कभी डामर सड़क। किसी के पैरों में छाले हो जाते हैं तो किसी के पैर में कांटे चुभ जाते हैं। भीलवाड़ा से 60 किलोमीटर दूर सोधवाली गांव के सरकारी स्कूल के ये बच्चे शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर सड़क पर थे. शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकिदास कल्ला के बीच-बचाव करने पर स्थिति पर काबू पाया गया।  जब बच्चों की यही हालत थी तो वे उठकर भीलवाड़ा की ओर चल पड़े। बुधवार सुबह 50 किमी पहुंचने के बाद भी सरकार हरकत में आई। अभिभावकों और शिक्षा अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में रिक्त पदों को भरने पर सहमति बनी।

Bhilwara सीएम के नाम ज्ञापन देकर ई मित्रों ने डाटा एंट्री ऑपरेटर की मांगी नियुक्ति

बातचीत पर बनी सहमति : शिक्षक से मिलने के बाद खुशमिजाज छात्राएं और सड़क किनारे खाना बना रही छात्राएं. पैदल मार्च के दौरान भी बच्चों ने अपना स्कूल बैग पीठ पर ढोया। जब उनका उत्साह थोड़ा फीका पड़ गया था, तो उनके हाथ में तिरंगा जोश और उत्साह को दोगुना कर रहा था। स्कूल में स्टाफ होने की सूचना मिली तो भीलवाड़ा से करीब 13 किमी दूर छात्र एक-दूसरे का मुंह मीठा कर रहे थे. खाना भी खा रहे हैं। वे पढ़ने के लिए सड़क के किनारे बैठ गए। दसवीं कक्षा के दो छात्रों ने बताया कि स्कूल को खोले तीन महीने हो चुके हैं. इस बार उसकी बोर्ड परीक्षा है। अगर हम पैदल नहीं जाते तो स्टाफ की नियुक्ति नहीं होती। मार्च में दो सौ छात्र थे।

Bhilwara नवरात्र पर बाजार में आएगी रौनक, खरीदारी का उल्लास चढ़ेगा परवान