Aapka Rajasthan

Bhilwara बसंत पंचमी के मौके पर जिले भर में शादियों की रहेगी धूम, शहनाई से गुंजेगा शहर

 
Bhilwara बसंत पंचमी के मौके पर जिले भर में शादियों की रहेगी धूम, शहनाई से गुंजेगा शहर 
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा  26 जनवरी को छैम्हाला बसंत पंचमी मनाई जाएगी। विवाह के इस शुभ मुहूर्त में बड़ी संख्या में विवाह के आयोजन होंगे। जिले में सैकड़ों की संख्या में विवाह समारोह होंगे। पंडितों के अनुसार अबूझ सवा में विवाह करना शुभ और कल्याणकारी माना जाता है। इस दिन को ही स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है। इस अकल्पनीय आयोजन के लिए विवाह स्थल से लेकर बैंड बाजा, घोड़ी, टेंट आदि सब कुछ बुक कर लिया गया है। इस अकथनीय सावा के अलावा अब जनवरी में 25, 26, 27, 30, 31 जनवरी को सावो की धूम रहेगी।

इस बार सावो की तेजी के चलते बाजारों में फिर से रौनक दिखी है. बाजार में कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, आभूषण विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर रौनक फिर से शुरू हो गई है। किराना, टेंट व्यवसायी व मैरिज पैलेस संचालक व आयोजन से जुड़े लोग भी जुटने लगे हैं. ज्योतिषियों के अनुसार जनवरी में 9, फरवरी में 13, मई में 14, जून में 11, नवंबर में 5 और दिसंबर में 7 विवाह मुहूर्त हैं। मई माह में अधिकतम 14 दिन होंगे। बसंत पंचमी, रामनवमी, भादल्य नवमी, अक्षय तृतीया सहित कई अन्य पर्व भी मनाए जाएंगे।