Aapka Rajasthan

Bhilwara माहेश्वरी समाज ने चारभुजानाथ मंदिर में पौषबड़े का आयोजन किया

 
Bhilwara माहेश्वरी समाज ने चारभुजानाथ मंदिर में पौषबड़े का आयोजन किया 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में श्री माहेश्वरी समाज चारभुजाजी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में धूमधाम से पौषबड़ा महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर चारभुजा नाथ के आलूबड़ा, चवले के दाल का पौष बड़ा एवं केसरिया सूजी के हलवे का गरम भोग लगाया गया।
गुरुवार को संध्या समय चारभुजा नाथ मंदिर के ट्रस्टियों ने महाआरती की। उसके बाद ठाकुर जी को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया।

भजनों पर किया डांस
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि ठंड को देखते हुए चारभुजा नाथ को ऊनी वस्त्र धारण कराकर पौषबड़े का भोग लगाया गया। इस मौके पर मंदिर में मौजूद महिला भक्तों द्वारा भजन गाए गए और भजनों पर डांस भी किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट संरक्षक उदयलाल समदानी रामेश्वर तोषनीवाल, अध्यक्ष चंद्र सिंह तोषनीवाल, मंत्री प्रहलाद भदादा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालमुकुंद राठी, उपाध्यक्ष रामस्वरूप तोषनीवाल, बद्रीलाल डाड, रमेश बाहेती, सत्यनारायण तोतला, सत्यनारायण सोमानी, छीतरमल डाड, राकेश पटवारी राजेंद्र कचोलिया, लादू लाल सोनी, कैलाश बाहेती प्रहलाद सोनी सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।