Bharatpur में स्कॉर्पियो ने एएसपी की कार को मारी टक्कर
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर में स्कॉर्पियो सवार ने ASP की गाड़ी को टक्कर मार दी। गनमैन और कॉन्स्टेबल ड्राइवर ने रुकने का इशारा किया तो कुचलने की कोशिश की। फरार हुए स्कॉर्पियो सवार का पुलिस ने 5 किमी तक पीछा किया। इस दौरान टायर ब्लास्ट होने से ड्राइवर स्काॅर्पियो को छोड़कर फरार हो गया।
मामला बयाना थाना इलाके का सोमवार रात 10:15 बजे का है। एएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि वह गश्त कर सरकारी गाड़ी में ड्राइवर और गनमैन के साथ बयाना आ रहे थे। इस दौरान गांधी चौक पर पंचायत समिति की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकने का इशारा किया। ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय उनकी सरकारी बोलेरो के टक्कर मार दी।
ASP ने बताया- गनमैन मधुबन और ड्राइवर मुकुट सिंह ने नीचे उतरकर स्कॉर्पियो ड्राइवर को रोकने की कोशिश की तो,उसने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। ड्राइवर-गनमैन ने पीछे हटकर अपनी जान बचाई।
मामले की सूचना मोबाइल गश्त टीमों को दी गई। पुलिस टीमों ने स्कॉर्पियो का पीछा किया। करीब 5 किलोमीटर आगे ब्रह्मबाद गांव में स्कॉर्पियो का आगे का ड्राइवर साइड का टायर फट गया। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर खेतों की ओर भाग गया।
अवैध गतिविधि में लिप्त होने की आशंका
ASP ने बताया- पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। मगर स्कॉर्पियो ड्राइवर का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबरों से गाड़ी लहचोरा कलां निवासी यतेंद्र धाकड़ के नाम से रजिस्टर होना पाया गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो केमिकल की 14 खाली कैन मिली। जिनका पता लगाया जा रहा है। स्कॉर्पियो के अवैध गतिविधि में लिप्त होने की आशंका है।