Bharatpur निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में मंगलवार को एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन ने जमकर हंगामा मचाया। पति ने आरोप लगाया कि महिला को एडमिट करते वक्त 1.50 लाख रुपए ले लिए, लेकिन डॉक्टर के लिए मिन्नतें करने के बाद भी कोई संभालने नहीं आया। मामला मथुरा गेट थाना इलाके के सूरजपोल स्थित सिटी हॉस्पिटल का है। महिला की मौत मंगलवार दोपहर को हुई थी।
महिला के पति बलराम ने बताया- मैं डीग जिले के खोह थाना इलाके में मोनाका गांव में रहता हूं। मंगलवार को प्रेग्नेंट पत्नी योगेश (32) को डिलीवरी के लिए सिटी हॉस्पिटल लाया था। सुबह 11 बजे पत्नी को भर्ती कर लिया गया। इसके बाद कोई डॉक्टर उसे देखने नहीं आया। हम बार-बार डॉक्टर से उसे देखने के लिए कहते रहे।
डिलीवरी से पहले ही हॉस्पिटल प्रशासन ने 1 लाख 50 हजार रुपए ले लिए, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ी तो संभाला नहीं। काफी कहने के बाद एक डॉक्टर महिला को देखने के लिए आया। तब तक योगेश और उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो चुकी थी।
इसके बाद योगेश के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इसी दौरान सीएम भजनलाल शर्मा का कार्यक्रम आरबीएम अस्पताल में चल रहा था। सीएम को हॉस्पिटल के सामने से निकलकर सर्किट हाउस जाना था। हंगामे को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हुआ और लोगों को शांत करा दिया।