Aapka Rajasthan

Bharatpur गोवर्धन गिरिराज जी परिक्रमा में भक्तों ने पौषबड़ा बांटा

 
Bharatpur गोवर्धन गिरिराज जी परिक्रमा में भक्तों ने पौषबड़ा बांटा

भरतपुर न्यूज़ डेस्क,  शाहपुरा जयपुर के श्रद्धालुओं ने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में पौषबड़ा का आयोजन किया। इसके अंतर्गत परिक्रमार्थियों को मंगौड़े व चाय वितरित की गई। गिरिराज सेवा समिति राड़ावास जयपुर के तत्वावधान में विधायक मनीष यादव की टीम ने राधाकुंड परिक्रमा मार्ग स्थित लोधी धर्मशाला में पौष बड़े का आयोजन किया। आयोजन का शुभारंभ नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने सभासदों सहित मंगौड़े व चाय वितरण कर शुभारंभ किया।

वितरण कार्यक्रम के दौरान हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। समिति के सुरेश गुप्ता, हजारी शर्मा, कानाराम यादव, छीजन लाल शर्मा, बाबू लाल शर्मा, रामपाल यादव, रामस्वरूप स्वामी एडवोकेट, सुरेश मीना, कल्याण सहाय शर्मा, आदि ने चेयरमैन प्रतिनिधि सहित उपस्थित सभासदों सुरेंद्र गुप्ता बिरजो, माधव शर्मा, चंद्रभान चौधरी, रिंकू ठाकुर, मुकुट सैनी आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। पौष बड़े में शाम तक परिक्रमार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया।