Aapka Rajasthan

Bharatpur पेंशनभोगियों के पैन कार्ड के साथ आधार लिंक की हो जांच

 
Hanumangarh RGHS में अब पेंशनभोगियों के परिवार शामिल होंगे 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, राज्य पेंशनर्स के पेंशन पोर्टल पर पेन कार्ड, आधार से लिंक नहीं होने की स्थिति में आयकर विभाग के नियमानुसार पेंशन राशि पर 20 प्रतिशत की दर से आयकर कटौती की जाएगी। जिला कोषाधिकारी आशापाल मौर्य ने बताया कि आयकर कटौती संबंधी प्रावधानों के अनुसार यदि किसी पेंशनर का पेन पेंशन पोर्टल पर अपडेट नहीं है या पैन सक्रिय नहीं है अथवा आयकर विभाग के पोर्टल पर पैन और आधार लिंक नहीं है तो आयकर की स्त्रोत पर कटौती अधिकतम 20 प्रतिशत दर से की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कोषालय के अन्तर्गत पेंशन आहरित करने वाले सभी पेंशनर्स अपने पैन को आधार से लिंक कराएं तथा पैन नहीं है तो पैन कार्ड आवंटित करा लें। इसके पश्चात अपने पैन नंबर को पेंशन पोर्टल पर आवश्यक रूप से अपडेट कराने के साथ ही आयकर विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा कर पेन नम्बर सक्रिय कराए।