बाड़मेर में युवक को पेट्रोल डाल जिंदा जलाने की कोशिश, इस 3 मिनट के वीडियो में जानें पूरा मामला
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर में सोमवार देर रात बाइक सवार युवक को 2 बदमाशों ने लाठी मारकर गिराया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। जलते युवक ने जैकेट-शर्ट फाड़कर फेंका और परिजन को फोन पर सूचना दी। इसके बाद उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। बाड़मेर ग्रामीण थाने के इंचार्ज विक्रमदान चारण ने बताया- थाना इलाके के जसाई असाड़ा बेरी गांव निवासी दलाराम पुत्र सुरताराम के साथ मारपीट और आग लगाने की घटना हुई है।
बाड़मेर में सोमवार रात 9 बजे बाइक सवार युवक को 2 बदमाशों ने लाठी मारकर गिराया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। जलते युवक ने जैकेट-शर्ट फाड़कर फेंका और परिजन को फोन पर सूचना दी। इसके बाद उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना बाड़मेर ग्रामीण थाने के असाड़ा की बेरी जसाई गांव में सोमवार रात को हुई।बाड़मेर ग्रामीण थाने के इंचार्ज विक्रमदान चारण ने बताया- थाना इलाके के जसाई असाड़ा बेरी गांव निवासी दलाराम (45) पुत्र सुरताराम के साथ मारपीट और आग लगाने की घटना हुई है। वह खुद बाड़मेर ग्रामीण पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है।पुलिस को घटना की सूचना मिली तो बाड़मेर जिला हॉस्पिटल पहुंचकर बयान लिए। परिजन ने बाड़मेर ग्रामीण थाने में रिपोर्ट दी है। मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
बाइक रुकवाकर लाठियों से किया हमला, आग लगाई
पीड़ित दलाराम ने बताया- मैं मिस्त्री हूं। चिनाई का काम करता हूं। कुछ समय पहले तक मेरे साथ जगदीश नाम का युवक पलस्तर का काम करता था। मेरी बेटी बाड़मेर में रहकर पढ़ाई करती है। कुछ महीने पहले जगदीश ने मेरी बेटी की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर डाले थे।वह फोटो के जरिए बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था। मैंने इसे लेकर उसे समझाया था। लेकिन जगदीश ने मुझे जान से मारने की धमकी दी।सोमवार रात 9 बजे मैं घर (जसाई) से देरासर गांव की तरफ बाइक से जा रहा था। रास्ते में जगदीश और उसका साथी चूनाराम पहले से घात लगाकर खड़े थे। मैं वहां से निकला तो मेरे हाथ पर जगदीश ने लाठी मारी। मैं बाइक समेत सड़क पर गिर गया। इसके बाद मेरे सिर पर लाठी से दो-तीन वार किए। इसके बाद उन्होंने मुझ पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और फरार हो गए। जलते हुए मैंने अपना जैकेट और शर्ट फाड़कर फेंकी। इसके बाद मोबाइल से पास ही रहने वाले भतीजे दसाराम चौधरी को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी। परिजन कुछ देर में वहां पहुंच गए।
उन्होंने बाड़मेर ग्रामीण पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
दलाराम के भतीजे दसाराम ने बताया- आरोपी जगदीश हमारे गांव का ही रहने वाला है। उसके साथी चूनाराम के बारे में जानकारी नहीं है। जगदीश और चाचा दलाराम के बीच मेरी बहन के फोटो को लेकर विवाद चल रहा था। इसे लेकर उसने चाचा को धमकी दी थी।
बाड़मेर जिला हॉस्पिटल में इलाज जारी
बाड़मेर जिला हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में दलाराम का इलाज चल रहा है। उसका सिर और दोनों हाथ जल गए। उसने बताया कि बेटी के फोटो मामले में हम तीन-चार बार उसके खिलाफ शिकायत करने थाने गए थे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।उधर, बाड़मेर ग्रामीण पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है। दोनों पड़ोसी हैं। दलाराम खुद बाड़मेर ग्रामीण थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर भी कई मामले दर्ज हैं।