Aapka Rajasthan

भारत-पाक सीमा पर तैनात जवान ने उठाया ये खौफनाक कदम, Video में देखें पूरा मामला

 
भारत-पाक सीमा पर तैनात जवान ने उठाया ये खौफनाक कदम, विदे में देखें पूरा मामला 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया. सीमा पर तैनात एक बीएसएफ जवान ने खुद को गोली मार ली. घटना बाड़मेर जिले के बाखासर थाना क्षेत्र बीओपी भाडा पोस्ट की है. यहां वॉच टॉवर पर तैनात जवान ने सुसाइड कर लिया. बाड़मेर एसपी जस्साराम बोस के मुताबिक बाखासर बीओपी भाडा चौकी पर तैनात बनारसी लाल ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया. 

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी के रखवाया है. हालांकि इसके पीछे के कारणों का पता नहीं लग पाया है. बीएसएफ की रिपोर्ट पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.    
वहीं, इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का मौका मुआयना कर पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की मोर्चरी के रखवाया है. हालांकि, सुसाइड के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ है.

वॉच टॉवर पर कर रहा था ड्यूटी, खुद को कर लिया शूट

बता दें कि जम्मू-कश्मीर निवासी बनारसी लाल बीएसएफ की 83वीं बटालियन में कांस्टेबल था. बीओपी भाडा पोस्ट पर तैनात बीएसएफ का यह जवान वॉच टॉवर पर ड्यूटी कर रहा था. रविवार सुबह करीब 8 बजे जवान ने अपनी गर्दन और गले के बीच गोली मारकर सुसाइड कर लिया. गोली चलने की आवाज सुनकर बीएसएफ के अन्य जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे तो जवान बनारसी लाल का शव टॉवर से नीचे पड़ा था.