Barmer पचपदरा पुलिस ने मोबाइल चोरों का किया पर्दाफाश, गिरफ्तार
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा की पचपदरा पुलिस ने मोबाइल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चुराए मोबाइल जब्त कर लिए है। चार माह पहले घर में घुसकर सो रहे युवक के तकीए के पास से मोबाइल चुराए थे। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल जारी है।
पुलिस के अनुसार पचपदरा केरलीपुरा गांव निवासी राजुराम पुत्र गोमाराम ने 4 मई को पुलिस थाना पचपदरा में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 3 मई की रात को घर पर कमरे में सो रहा था। तभी चोर ने घर में घुसकर तकिया के पास पड़े 2 मोबाइल चुरा कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
पचपदरा थाने के एसआई दुर्गाराम ने बताया कि मोबाइल चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए थाना स्तर पर टीम बनाई गई। तकनीकी और सूचना के आधार पर रमेश कुमार शंकर निवासी हाउसिंग बोर्ड जसोल, धर्माराम पुत्र मांगीलाल निवासी सांभरा पचपदरा को डिटेन किया गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात करना कबूल किया। इनके कब्जे से 2 चुराए मोबाइल बरामद किए। फिलहाल दोनों से अन्य चोरी की वारदात को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल जोगाराम, श्रवण कुमार शामिल रहे।