Barmer एनडीपीएस एक्ट मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी दर्ज
May 28, 2024, 18:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, सिवाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी इमरान खान के अनुसार सिणधरी में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में 100 ग्राम एमडी बरामद कर वांछित आरोपी दिनेश कुमार पुत्र मोडाराम विश्नोई निवासी हालीवाव केरिया थाना चितलावा को गिरफ्तार किया गया.
सिणधरी थाना क्षेत्र के एक अन्य मामले में 32 किलो डोडा-पोस्त बरामदगी के मामले में वांछित सप्लायर धर्माराम पुत्र तेजाराम जाट निवासी सरणू चिमनजी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थाना अधिकारी इमरान खान, कांस्टेबल अशोक कुमार, रामलाल व प्रेम सिंह शामिल थे.