Aapka Rajasthan

Barmer MP उम्मेदराम बेनीवाल ने लोकसभा में किसानों का मुद्दा उठाया

 
Barmer MP उम्मेदराम बेनीवाल ने लोकसभा में किसानों का मुद्दा उठाया 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर सांसद उम्मेदराम बेनीवाल ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बाड़मेर के किसानों का दर्द संसद में उठाया है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल के आसपास के क्षेत्रों में केयर्न, वेदांता कंपनी द्वारा क्रूड ऑयल निकालने की प्रक्रिया के दौरान अपशिष्ट पदार्थ निकाला जा रहा है। जिसका निर्धारित मापदंडों के अनुसार व उचित तरीके से निपटान नहीं किया जा रहा है। इसके कारण बोरवेल के जरिए जमीन में केमिकल युक्त गंदा पानी डाले जाने से आसपास के क्षेत्र का भूजल दूषित हो रहा है।

उन्होंने बताया कि किसानों के कृषि कुओं में केमिकल युक्त बदबूदार गंदा पानी आता है। इससे किसानों की जमीन बंजर होती जा रही है। आमजन, पशु-पक्षियों, मवेशियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सांसद बेनीवाल ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि बोरवेल के जरिए जमीन में केमिकल युक्त गंदा पानी डाले जाने से आसपास के क्षेत्र का भूजल दूषित हो रहा है। जिसके कारण किसानों के कृषि कुओं में केमिकल युक्त बदबूदार गंदा पानी आता है। इससे किसानों की जमीन बंजर होती जा रही है।

साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी नहीं दिया जा रहा है। इन कम्पनियों से केवल उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कच्चे तेल की निकासी के दौरान विस्फोटों से होने वाले भूकंप से मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, पानी की टंकियों में दरारें पड़ रही हैं, रासायनिक रूप से दूषित पानी के कारण कृषि भूमि बंजर हो रही है। बेनीवाल ने कहा कि इस संबंध में किसानों द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन व कम्पनी के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन हर बार किसानों को झूठे आश्वासन दिए जाते हैं। लेकिन आज तक इस गंभीर समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। बेनीवाल ने सरकार का ध्यान इस गंभीर मामले की ओर आकर्षित करते हुए मांग की है कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच दल भेजा जाए तथा उनसे जांच रिपोर्ट प्राप्त कर उचित कार्रवाई की जाए।