Barmer पति ने सोते समय कुल्हाड़ी से पत्नी पर किये ताबड़तोड़ वार
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, पति ने अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर सो रही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मां की चीख सुनकर 17 वर्षीय बेटी बीच-बचाव करने आई तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। घटना बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के आलमसरिया गांव की है। पुलिस के अनुसार आरोपी अपनी पत्नी की मोबाइल इस्तेमाल करने की आदत से परेशान था। दोनों के बीच झगड़े भी होते थे। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
आरोपी को अपनी पत्नी पर शक था धोरीमन्ना थानाधिकारी माणकराम विश्नोई ने बताया कि मंगलवार रात को जीयोदेवी (40), उसके बच्चे (3 बेटियां और 1 बेटा) और पति चुन्नीलाल (43) घर के आंगन में सो रहे थे। अचानक रात करीब ढाई बजे पति चुन्नीलाल पुत्र पांचाराम ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपी को महिला पर शक था। उसका कहना है कि उसकी पत्नी ने मोबाइल से अपनी आत्मा जोड़ ली है। वह भी अपनी पत्नी की मोबाइल इस्तेमाल करने की आदत से परेशान था। इसके अलावा दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते रहते थे।