Barmer मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में अभिनव पहल के अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा पोषण दिवस के अवसर पर राज्य, संभाग व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉल के माध्यम से औचक संवाद कर प्रदेश भर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयसिंह ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का नवाचार करते हुए चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने शुरूआत कर पहला कॉल बालोतरा जिले की जसोल सीएचसी के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर मूंगड़ा में कर स्वास्थ्य कर्मियों एवं लाभार्थियों से संवाद किया। एमडी एनएचएम भारती दीक्षित ने बसेडी ब्लॉक में कॉल कर स्वास्थ्य सेवाओं को जांचा। निदेशक आईईसी शाहीन अली खां ने अलवर के थानागाजी बीसीएमओ व लाभार्थी से संवाद किया। यह संवाद कार्यक्रम सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक चला। बालोतरा . वीडियो कॉल के माध्यम से संवाद करते हुए।