Aapka Rajasthan

Barmer मुख्यमंत्री भजनलाल पचपदरा रिफाइनरी का करेंगे दौरा

 
Barmer मुख्यमंत्री भजनलाल पचपदरा रिफाइनरी का करेंगे दौरा 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क,सीएम भजनलाल शर्मा का 10 जनवरी यानि शुक्रवार को एक दिवसीय दौरा बालोतरा प्रस्तावित है। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। सीएम रिफाइनरी का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही इकाइयों की प्रगति की जानकारी लेकर दिशा-निर्देश देंगे। वे एचआरआरएल अधिकारियों के साथ बैठक कर इस वर्ष कार्य पूर्ण कर उत्पादन शुरू करने पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर रिफाइनरी में तैयारियां चल रही हैं। इसको लेकर जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव व एसपी कुंदन कंवरिया ने बुधवार को रिफाइनरी के मीटिंग हॉल में एचआरआरएल व सरकारी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

तैयारियों की भी समीक्षा की गई। हेलीपैड व अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। इधर, सीएम के दौरे को लेकर पचपदरा कस्बे की सूरत बदली जा रही है। पिछले तीन दिनों से पचपदरा कस्बे से गुजरने वाले हाईवे की सफाई, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत व भरे हुए स्थानों से दूषित पानी की निकासी का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को रिफाइनरी सभाकक्ष में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलानीचामी,

पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, समस्त उपखण्ड अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, रिफाइनरी के कर्मचारीगण सहित प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। कलक्टर ने कहा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 10 जनवरी को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे रिफाइनरी का दौरा करेंगे तथा रिफाइनरी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा की तथा पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर सभी विभागों को आपस में बेहतर समन्वय रखते हुए तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।