Banswara गुरु पुष्य नक्षत्र पर बच्चों को सोने का टीका लगाया
Oct 26, 2024, 18:30 IST
बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, विद्या निकेतन स्कूल घाटोल में गुरुवार गुरु पुष्य नक्षत्र पर 1 से 12 साल के 88 बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया। मुख्य अतिथि एलएचवी जयश्री सोनी व स्कूल सचिव विनोद किकावत रहे। जयश्री सोने ने बच्चों को स्वर्ण प्राशन से बच्चों के शारीरिक मानसिक,
रोगप्रतिरोधक क्षमता व स्मरणशक्ति बढ़ने की जानकारी दी। किकावत ने बच्चों के लिए स्वर्ण प्राशन की उपयोगिता व स्वास्थ्य लाभ पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की प्रभारी संगीता भावसार सहित आचार्य दीदी ने सहयोग किया।