Nagaur एसबीआई मृत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपये देगा

 
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर सड़क हादसे में मौत के शिकार हुए एक एएसआई समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के आश्रित को (पीएसपी) पुलिस सैलरी पैकेज के तहत पचास -पचास लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के चलते मृत एएसआई के आश्रित को चालीस लाख तो शेष कांस्टेबलों के आश्रित को बीस- बीस लाख रुपए दिए जाएंगे। नागौर एसपी नारायण टोगस ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को झुंझुनूं यात्रा के दौरान ड्यूटी पर जा रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी चूरू के कानूता के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में खींवसर थाने के एएसआई रामचंद (51), कांस्टेबल कुंभाराम (35), थानाराम (41), सुखराम (39), महेंद्र कुमार (32), सुरेश मीणा (33) की मौत हो गई। महेंद्र महिला थाने तो शेष खींवसर थाने में तैनात थे।

एसपी ने बताया कि एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया) के पुलिस सैलरी पैकेज के तहत आश्रितों को पचास -पचास लाख रुपए की बीमा राशि दी जाएगी, जबकि मार्च 2023 से पूर्व यह राशि केवल तीस लाख थी। इसके अलावा प्लेटिनम कार्ड पर दस लाख रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसके अलावा दयामूलक अनुदान (ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मौत) पर अलग से बीस लाख आश्रित को मिलेंगे। इसके अलावा राजस्थान पुलिस बेनवेलन्ट फण्ड से 35 हजार तो राजस्थान पुलिस कार्मिक कल्याण न्यास से पचास हजार रुपए आश्रित को मिलेंगे। एसपी ने बताया कि पारिवारिक पेंशन के साथ योग्य आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति, ग्रेच्यूटी, पीएल सहित अन्य लाभ तय नियमों के तहत दिए जाएंगे।

घर के आगे बने छप्पर में लगी आग

शहर के झगड़वास में सोमवार को अचानक एक घर में बने कच्चे छपरे में आग लग गई। पेंटर कानाराम मेघवाल ने बताया कि उसके व रूघाराम मेघवाल के छप्परे में लगी आग से काफी नुकसान हुआ है। अचानक आग लगने पर परिजन इधर-उधर दौड़े। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पानी डालकर आग बूझाने का प्रयास किया। घटना में कच्चा छप्पर और उसमें रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।