Kota आज यलो व ऑरेंज अलर्ट, गांधीसागर का जलस्तर पहुंचा 1301.60 फीट

 
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा राजस्थान में पिछले तीन चार दिनों से मानसून लगातार सक्रिय है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में शनिवार को यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से गांधीसागर बांध का जलस्तर 130.60 फीट पहुंच गया है। मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन व आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से कल तक गांधीसागर का जलस्तर 1305 फीट पहुंचने की सम्भावना है।

कोटा सम्भाग में शनिवार सुबह 6 से 7.30 बजे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से सम्भाग में धान व सोयाबीन की फसल को फायदा होगा। वहीं उड़द की फसल की कटाई चल रही है। ऐसे में खेतों में कटी पड़ी फसल बारिश से भीगने पर नुकसान की सम्भावना भी है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार राज्य के जयपुर, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बांरा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की सम्भावना जताई है। वहीं प्रदेश के पूर्वी भाग में कल तक मानसून के सक्रिय रहने के संकेत दिए है। इधर, मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन व आसपास के क्षेत्र में लगातार बारिश से गांधीसागर बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सम्भावना जताई जा रही है कि लगातार बारिश होती रही तो गांधीसागर के गेट खुल सकते हैं।