Jhunjhunu  शीतला पूजन के साथ ही अगला चरण शुरू, कुंडारों में विराजी गणगौर

 

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, शीतला पूजन के साथ चिड़ावा में सोलह दिनों के गणगौर पर्व का अगला चरण शुरू हो गया है। घरों में शीतला का पूजन कर कुम्भकारों के घर से मिट्टी लाकर गणगौर, ईसर, रोवा, सोवा की प्रतिकृति बनाकर विराजमान किया। सभी को हाथ से बने वस्त्रों से सजाया गया और फिर फूलों से सजाया गया। इसके बाद गणगौर की विधिवत पूजा की गई। अब प्रतिदिन चैत्र मास की तृतीया तिथि तक महिलाएं व कन्याएं कुएं, तालाब, बावड़ी आदि में जल चढ़ाकर गणगौर लाकर उद्यान भ्रमण कराएंगी।

इस पर्व पर नवविवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इसमें शिव को ईसर और देवी पार्वती को गणगौर के रूप में पूजा जाता है। इस दौरान अविवाहित कन्याएं भी सुयोग्य वर की कामना से पूजा में शामिल होती हैं।