Jaisalmer में मजदूर को लगा करंट, विकास अधिकारी ने अस्पताल पहुंचाया
 

 
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर प्रशासन गांवों के संघ एवं महंगाई राहत शिविर मंडाई से कार्य निपटाकर विकास अधिकारी हिमांशु चौधरी ग्राम पंचायत में भवन में बैठकर ग्राम पंचायत में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। अचानक ग्रामीणों ने बताया की पास की स्कूल में चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान एक श्रमिक श्रवण कुमार को करंट आ गया और वह बेहोश हो गया है। इस पर विकास अधिकारी ने श्रमिक को तुरंत अपनी गाड़ी में बैठाकर उसे फतेहगढ़ रवाना किया। साथ ही बीसीएमएचओ को फोन कर फतेहगढ़ अस्पताल के स्टाफ को अलर्ट रहकर इलाज के लिए निर्देशित किया। फतेहगढ़ पहुंचने पर मरीज का चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि थोड़ी देरी हो जाती तो मरीज को खतरा हो सकता था।