Jaisalmer 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैंपेन के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गईं 

 
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैंपेन के आयोजन के संबंध में गुरुवार को कलेक्टर सभागार में कलेक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। सीएमएचओ डॉ. बीएल बुनकर ने बताया कि बैठक में जीवन शैली के बदलाव, शुद्ध भोजन का अभाव, प्रदूषण एवं गैर संचारित रोग से 60 प्रतिशत तक होने वाली मृत्यु से बचाव एवं प्रारंभिक अवस्था में निदान एवं नियमित समुचित उपचार के लिए राज्य में 17 मई से आगामी 24 अगस्त तक रोगों के समुचित उपचार एवं बेहतर जीवन शैली अपनाने के लिए 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैंपेन का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैंप 3 चरणों में संपन्न करवाया जाएगा। जिसमें पहले चरण में दिनांक 17 मई से 2 जून तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, 3 जून से 17 जून तक सभी सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी तथा 18 जून से 20 जून तक संपूर्ण लक्षित जनसंख्या की आभा आईडी (आयुष्मान भारत हैल्थ एकाउंट) बनवाकर मरीजों की 5 प्रकार की बीमारियों (रक्त चाप, शुगर, मुख कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सरवाइकल कैंसर) की स्क्रीनिंग जिले की सभी चिकित्सा संस्थानों पर की जाएगी।