Jaisalmer दो माह से बंद है जीएलआर में पेयजल सप्लाई, ग्रामीण हो रहे परेशान

 
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर गांव के दर्जी मोहल्ले में निर्मित जीएलआर में गत दो माह से जलापूर्ति बंद होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट से रूबरू होना पड़ रहा है। सुंदरलाल दर्जी, अशोक कुमार, गोपीलाल, मांगीलाल, नरेश पंवार, सत्यनारायण, घनश्याम, महेंद्र सहित मोहल्लेवासियों ने बताया कि यहां निर्मित जीएलआर में गत दो माह से जलापूर्ति पूरी तरह से बंद पड़ी है। जिसके कारण इस टंकी से जुड़े दर्जी मोहल्ला, सुथार मोहल्ला, नाइयों का मोहल्ला, मेघवालों का मोहल्ले के रहवासियों को ट्रैक्टर-टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है, वहीं मवेशी पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। मोहल्ले के रहवासियों ने बताया कि दर्जी मोहल्ले स्थित पानी कि टंकी में मुस्लिम मोहल्ले के नलकूप संख्या 1 से जलापूर्ति होती है। इस नलकूप पर पिछले लंबे समय से कर्मचारी उपस्थित नहीं रहते हैं। नलकूप को स्वतः चालू बंद करके रखा गया है।

समस्या से अवगत करवाने के बाद भी कर्मचारी यहां नहीं आते है। ऐसे में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों की और से समस्या के निराकरण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले में स्थित पानी की टंकी की कुछ समय पहले निर्माण किया गया था। कर्मचारियों की अनुपस्थिति के चलते टंकी के निर्माण के बाद से बार-बार टंकी की जलापूर्ति बंद हो रही है। उन्होंने बताया कि शिकायत करने पर एक या 2 दिन के लिए जलापूर्ति चालू कर दी जाती है। फिर वापस बंद हो जाती है। ग्रामीणों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है।