Jaipur बारिश के बाद कच्ची सड़क बनी दलदल, लोगों को हो रही परेशानी
 

 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, गोविंदगढ़ में कच्चे रास्ते और ग्रेवल सड़क 3 दिन से लगातार हो रही रिमझिम बारिश के कारण दलदल में तब्दील हो गए हैं। ऐसे में इन कच्चे रास्तों और ग्रेवल सड़क से पैदल निकलना भी कठिन हो गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम सांदरसर में मलिकपुर सांदरसर सड़क से राजकीय स्कूल धांधोलाई की ओर जा रही ग्रेवल सड़क बरसाती पानी के कारण दलदल में तब्दील हो गई है। ऐसे में ग्रेवल सड़क से पैदल निकलना भी कठिन हो गया है। यह सड़क राजकीय स्कूल समेत चोरियां की ढाणी, खोल्डया की ढाणी समेत आसपास की करीब आधा दर्जन ढाणियों को ग्राम पंचायत मुख्यालय और डामर सड़क से जोड़ती है। सरपंच किरण का कहना है कि जल्दी ही बारिश रुकने के बाद इसको ठीक करवाया दिया जाएगा।