Dausa हाईवे पर मार्बल से भरे चलते ट्रक में लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप

 

दौसा न्यूज़ डेस्क, महवा नेशनल हाईवे 21 पर पीपलखेड़ा पाटोली के समीप गुरुवार मार्बल से भरे एक चलते ट्रक में आग लग गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची नगरपालिका की दमकल ने आग पर काबू किया। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को नेशनल हाईवे 21 पर पीपलखेड़ा पाटोली के समीप जयपुर से भरतपुर की ओर जा रहे मार्बल से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना नगरपालिका को दी, जहां कुछ ही समय में मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। हालांकि हादसे में ट्रक के टायर वे एक हिस्सा जल गया, लेकिन किसी के भी हताहत नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया।