Ajmer हवन सामग्री की आड़ में चल रहता नशीली दवाओं का कारोबार, पुलिस मारा छापा 
 

 
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर   पुलिस ने हवन सामग्री की आड़ में सवा करोड़ के डोडा पोस्त की खेप ले जाते एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 4118.155 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित ट्रेलर को भी जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में तस्कर ने इस खेप को झारखंड से जोधपुर में सप्लाई करने की बात कही। मामले में आदर्श नगर थाना पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक अंदासु कर रहे हैं। आदर्श नगर थाने में शुक्रवार को अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि गुरुवार देर रात मांगलियावास थाना अधिकारी सुनील ताडा को ट्रेलर के जरिए झारखंड से जोधपुर मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी। मिली सूचना पर आदर्श नगर थाना प्रभारी चेनाराम बेड़ा ने थाने के बाहर नाकाबंदी की।

आदर्श नगर थाना पुलिस ने सवा करोड़ का डोडा पोस्ट आरोपी के कब्जे से किया बरामद। नाकाबंदी के दौरान बाहर से एक ट्रेलर निकल रहा था जिसे रोककर तलाशी ली तो उसमें 220 कट्‌टों में 4118.155 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिसे ड्राइवर हवन सामग्री की बिल्टी की आड़ में ले जा रहा था। एसपी ने बताया कि इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला जोधपुर ग्रामीण निवासी आरोपी तस्कर पापाराम उर्फ पप्पूराम (47) पुत्र चोखाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ झारखंड से जोधपुर की तरफ ले जाना बताया। आदर्श नगर थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी के कब्जे से बरामद हुआ सवा करोड़ रुपए कीमत का 4118.155 किलोग्राम डोडा पोस्ट और ट्रेलर जब्त कर लिया है। आदर्श नगर थाना पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।