स्कूल में हिंसा का चौंकाने वाला मामला...अलवर में छात्र के गाल में घुसी पेंसिल
अलवर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के अलवर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल में हुई कहासुनी में दो छात्रों के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक ने दूसरे के गाल पर पेंसिल घुसा दी। जो दूसरे छात्र के जबड़े को आर पार कर गई। फिलहाल अब घायल छात्र का अस्पताल में इलाज जारी है।
सातवीं क्लास के छात्रों के बीच हुआ झगड़ा
पूरा मामला अलवर शहर के जाल वाला कुआं इलाके में स्थित सीनियर हायर सेकंडरी स्कूल का है। जहां दोनों छात्रों के बीच विवाद हुआ। ऐसे में पहले तो दोनों के बीच हाथापाई हुई फिर एक ने पेंसिल को आर्यन नाम के स्टूडेंट के गाल में घुसा दिया। आर्यन अभी सातवीं कक्षा का स्टूडेंट है और पढ़ाई में भी काफी अव्वल है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे और वहां से आर्यन को अस्पताल लेकर गए। अस्पताल स्टाफ के द्वारा आर्यन की हालत खतरे से बाहर होना बताई गई है।
गाल में आर-पार हो गई पेंसल, बोलने में दिक्कत
आर्यन के गाल में पेंसिल रहने से उसे बोलने में थोड़ी परेशानी हो रही है। अस्पताल स्टाफ का कहना है कि फिलहाल आर्यन का इलाज किया जा रहा है और जल्द ही उसके गाल से पेंसिल भी निकाल ली जाएगी। परिजनों का कहना है कि स्कूल स्टाफ द्वारा आर्यन पर हमला करने वाले दूसरे छात्र के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
इससे पहले छात्रों पर चाकू से हुआ था हमला
राजस्थान में सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच विवाद का यह पहला मामला नहीं है। करीब 2 महीने पहले उदयपुर में एक सरकारी स्कूल में दो छात्रों के बीच विवाद हुआ तो एक ने दूसरे के शरीर पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना के बाद उदयपुर शहर में बवाल हुआ और हरकत में आकर शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छात्रों और टीचर्स द्वारा चाकू जैसे नुकीले हथियार और चाकू लाने पर पाबंदी लगाई थी।
