Aapka Rajasthan

Alwar भैरू बाबा मंदिर में 1 माह में दूसरी चोरी,1.35 लाख रुपए नकद चोरी

 
Alwar भैरू बाबा मंदिर में 1 माह में दूसरी चोरी,1.35 लाख रुपए नकद चोरी

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के गांव मीणापुरा स्थित भैरू बाबा मंदिर में अज्ञात बदमाश एक माह में दो बार मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर करीब 1.35 लाख रुपए की नकदी व अन्य सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। बदमाश 6 जनवरी को देर रात मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर करीब 15 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। इससे पहले बदमाश दानपेटी का ताला तोड़कर 1.20 लाख रुपए चोरी कर ले गए थे। ग्रामीणों ने उस समय भी पुलिस को मौखिक रूप से शिकायत की। लेकिन, पुलिस ने बदमाशों पर कोई कार्रवाई नहीं की। फिर से मंदिर में चोरी की वारदात हो गई। पुलिस ने मंगलवार को घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया।

ग्रामीणों ने संदिग्ध चोरों के बारे में छानबीन की है। लेकिन, पुलिस को अभी चोरों का कोई पता नहीं लग सका है। वहीं ग्रामीणों में मंदिर में चोरी की वारदात होने से रोष है। थानाधिकारी श्याम लाल मीणा ने बताया कि मामराज पुत्र हरिसिंह मीणा निवासी मीणापुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात बदमाश 6 जनवरी की रात को भैरू बाबा के मंदिर के अंदर घुसकर दानपेटी का ताला तोड़कर करीब 15 हजार रुपए व अन्य सामान चोरी कर ले गए। इससे पहले बदमाश 1 दिसंबर 2024 को मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर करीब 1.20 लाख रुपए चोरी कर ले गए थे। रिपोर्ट में लिखा कि मंदिर में एक माह में यह दूसरी चोरी की वारदात है। लेकिन, पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।