Alwar ऑटोमेशन मशीन पर 75 फीसदी सब्सिडी देगी सरकार
अलवर न्यूज़ डेस्क, आधुनिक तरीके से खेती करने वाले किसानों को ऑटोमेशन मशीन लगाने पर 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा, जिससे पानी के साथ खाद मिलकर जाएगी। खेती में अलग से खाद देने की जरूरत नहीं होगी। समय और खर्च दोनों में बचत होगी और पैदावार भी अच्छी होगी। यह सब ऑटोमेशन मशीन लगाने से होगा, जिस पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी रहेगी।
उद्यान विभाग की ओर से सूक्ष्म सिंचाई ऑटोमेशन यानी समुदाय आधारित कृत्रिम बुद्धिमत्ता समाधान एवं फर्टिगेशन तकनीक से खेती को आसान बनाया जाएगा। पूरे राज्य में करीब 4 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में कृषक ड्रिप सिंचाई तकनीक के माध्यम से सफलता पूर्ण उच्च गुणवत्ता का उत्पादन प्राप्त करेंगे।
संरक्षित खेती के तहत पोली हाउस और सैडनेट हाउस में भी कृषकों का रुझान बढ़ेगा। राज्य में ड्रीप सिंचाई पद्धति को बुद्धिमत्ता के जरिए कम लागत में अधिक उत्पादन को लेकर ऑटोमेशन मशीन काश्तकारों को दी जाएगी।
जिला उद्यान विभाग के उपनिदेशक के एल मीणा ने बताया- जो किसान खेती में पहले अलग से खाद डालते थे अब वह पानी देने के दौरान ड्रिप सिंचाई के माध्यम से लिक्विड का घोल ऑटोमेशन में तैयार कर सीधे अपनी खेती में दे सकेंगे।
अलग-अलग लागत की इस मशीन के संचालन के लिए एंड्राइड मोबाइल के जरिए किसानों को जानकारी उपलब्ध हो पाएगी। योजना के तहत जिले को ऑटोमेशन के लिए 123 हेक्टेयर के लिए 36.29 लख रुपए का अनुदान एवं फर्टिगेशन के लिए 70 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 38.18 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा।