Aapka Rajasthan

Alwar सरिस्का में जिप्सियों के बीच से गुजरा बाघ, वीडियो में देखें सरिस्का टाइगर रिज़र्व का इतिहास

 
Alwar सरिस्का में जिप्सियों के बीच से गुजरा बाघ, वीडियो में देखें सरिस्का टाइगर रिज़र्व का इतिहास 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर के सरिस्का के जंगल में शुक्रवार शाम को सदर रेंज में टाइगर ST-21 टूरिस्ट की जिप्सियों के बीच से निकला। जिसे देख टूरिस्ट गदगद हो गए। वहीं शाम की पारी में टाइग्रेस ST-9 दिखी। सरिस्का का घना जंगल होने के बावजूद टाइगर की बराबर साइटिंग होती रही है। इस कारण टूरिस्ट की संख्या भी बढ़ी है।

नेचर गाइड अर्जुन मीणा ने बताया कि सदर रेंज में टाइग्रेस एसटी 9 को देख टूरिस्ट के चेहरे पर खुशी छा गई। अभी घना जंगल है। हरियाली पूरी है। इसके बावजूद भी टूरिस्ट को टाइगर की खूब साइटिंग होती है। गाइड सीताराम मीना व समय सिंह ने बताया कि टाइगर एसटी 21 का दीदार बहुत आकर्षक रहता है। वह मस्ती से ट्रैक से निकला। जिसे काफी देर तक दोनों तरफ से आए टूरिस्ट ने देखा। यह नजारा देख टूरिस्ट की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।