Alwar कक्षा 10 की छात्रा आशी राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए चयनित
Jan 10, 2025, 13:00 IST
![Alwar कक्षा 10 की छात्रा आशी राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए चयनित](https://aapkarajasthan.com/static/c1e/client/91529/uploaded/23f16d162ca7a3e5fad94a8bbd583c2d.webp?width=968&height=500&resizemode=4)
अलवर न्यूज़ डेस्क, नौगांवा निवासी आशी जैन का राष्ट्रीय स्तरीय युवा महोत्सव दिल्ली के लिए चयन हुआ है। आशी जैन संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में 10वीं क्लास की छात्रा है। उनका चयन गुरुवार को एसएमएस स्टेडियम जयपुर में चल रही राज्यस्तरीय युवा महोत्वस में कहानी लेखन प्रतियोगिता में विजेता रहने पर किया है।
सीडीईओ महेश गुप्ता ने बताया कि खेल व युवा मामले मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिल्ली राष्ट्र स्तरीय युवा महोत्सव में जाने वाली राजस्थान युवा टीम को ट्रैक सूट दिए। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में 65 विजेता रहे युवाओं को जयपुर से दिल्ली के लिए 2 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महोत्सव के कार्डिनेटर संजय कौशिक ने बताया कि दिल्ली में राष्ट्र स्तरीय युवा महोत्सव 10 से 12 जनवरी तक किया जाएगा।