Aapka Rajasthan

Alwar में 15 साल के बच्चे को रोडवेज ने कुचला, मौत

 
Alwar में 15 साल के बच्चे को रोडवेज ने कुचला, मौत 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र में जिंदोली की घाटी बास के पास रोडवेज बस ने पैदल जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। जिससे 15 साल के किशोर की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर घायल है। जिसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

जिला अस्पताल में गंभीर घायल। - Dainik Bhaskar

विजय मंदिर थाना के हैड कॉन्स्टेबल बच्चू सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम करीब पौने 6 बजे इकबाल पुत्र रसीद खान व परवेज पुत्र जमशेद निवासी रोजा का बास चांदोली दोनों पैदल जा रहे थे। बस बहरोड़ की तरफ से आ रही थी। ढलान पर बस उतरते समय पैदल जाने वालों को टक्कर मार दी। जिससे इकबाल पुत्र रसीद खान उम्र 15 साल की मौत हो गई। घटना के बाद गांव के लोगों ने रोड जाम कर विरोध भी जताया। लेकिन बाद में पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलाया। रोडवेज बस चालक बस को छोड़कर भाग गया। बस को थाने लेकर आया गया।