Aapka Rajasthan

Ajmer माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की एक व 12वीं की 4 अप्रेल की परीक्षा तिथि बदली

 
Ajmer माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की एक व 12वीं की 4 अप्रेल की परीक्षा तिथि बदली

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के टाइम टेबल में आंशिक संशोधन किया है। माध्यमिक परीक्षा की एक अप्रेल एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा की 4 अप्रेल को होने वाली परीक्षा की तिथियों में संशोधन किया गया है।

Rbse Board Exam Board Of Secondary Education Released Time Table 10th-12th  Exams Will Start From March 6 - Amar Ujala Hindi News Live - Rbse Board  Exam:माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया

10 वीं की परीक्षा तिथि में संशोधन : बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि टाईम टेबल के अनुसार 1 अप्रेल मंगलवार को तृतीय भाषा-संस्कृत/उर्दू /गुजराती/सिन्धी/पंजाबी, संस्कृत (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा अब शुक्रवार 4 अप्रेल को होगी।

12 वीं की परीक्षा तिथि में संशोधन : इसी तरह उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के गए टाईम टेबल में शुक्रवार 4 अप्रेल को होने वाली कप्यूटर विज्ञान/इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस की परीक्षा सोमवार 7 अप्रेल को ली जाएगी।

इसलिए बदलाव. . .31 मार्च को ईद का अवकाश है। यदि चांद दिखाई नहीं दिया तो अगले दिन ईद एक अप्रेल को होगी। जबकि 12 वीं की 4 अप्रेल को कप्यूटर शिक्षा से जुड़ी परीक्षा के दिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की भी परीक्षा है। इसमें 12 वीं के छात्र शामिल होते हें। इस परिस्थिति के मद्देनजर दोनों परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है।