Aapka Rajasthan

Ajmer बस की टक्कर से PWD कर्मचारी की मौत, चालक फरार

 
Ajmer बस की टक्कर से PWD कर्मचारी की मौत, चालक फरार 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर के अंबेडकर सर्किल के निकट रोडवेज बस की चपेट में आने से 1 बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक नरवर निवासी ओमप्रकाश (59) PWD में कार्यरत थे और 8 महीने बाद रिटायरमेंट होने वाले थे। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार नरवर निवासी ओमप्रकाश बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान अंबेडकर सर्किल के पास बस की टक्कर से वे गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने टेम्पो में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।उल्लेखनीय है कि सेशन कोर्ट तिराहा से अंबेडकर सर्किल तक सड़क के दोनों तरफ बसें व अन्य वाहन खड़े रहते है। इससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है।