Ajmer केकड़ी में कांच के टुकड़े की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी
अजमेर न्यूज़ डेस्क, भिनाय थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए कीमत का 896.460 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त किया है।
भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाइवे संख्या 48 नसीराबाद-बिजयनगर मार्ग स्थित अखे सागर की पाल पर नाकाबंदी कर ट्रक को रूकवा कर तलाशी ली तो उसमे 896.460 किलो डोडा पोस्त मिला। चालक परिचालक ने दस्तावेज आदि के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई। प्रारम्भिक पड़ताल में पता चला कि ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। आरोपियों ने ट्रक के पीछे की बॉडी में कांच के स्क्रेप के नीचे लोहे के फर्मों को लकड़ी की प्लाई से ढककर स्पेशल कम्पार्ट बना रखे थे तथा उसमे डोडा पोस्त के कट्टे छिपा रखे थे।
पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में खारड़ा बांध थाना रोहट जिला पाली निवासी बाबू खान और जोगरास थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा हाल कावा खेड़ा कच्ची बस्ती भीलवाड़ा थाना भीमगंज जिला भीलवाड़ा निवासी कैलाश उर्फ भूरा बैरवा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के विधिक प्रावधानों के अनुसार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा डोडा पोस्त व ट्रक जब्त कर लिया।